Site icon Ghamasan News

Indore: 29 और 30 को आयोजित होगा अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम

Indore: 29 और 30 को आयोजित होगा अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम

इंदौर, 15 दिसम्बर 2021 : समकालीन महिला हिंदी लेखन पर केन्द्रित वार्षिक अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम 29 और 30 दिसंबर 2021 को इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित किया जाएगा। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध लेखिकाएँ शामिल होंगी, पाठकों और श्रोताओं को उनके विचार सुनने का अवसर प्राप्त होगा। नई लेखिकाओं को रचना पाठ के लिए ओपन माइक सत्र में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा।

ALSO READ: मास्टर ब्लास्टर सचिन और स्पिनी ने मिलाए हाथ, बने मुख्य ब्राण्ड एंडाॅर्सर

वामा साहित्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष व समागम की चेयरपर्सन सुश्री पदमा राजेन्द्र ने बताया कि अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम का यह तीसरा वर्ष है. विगत दो वर्षों से इस आयोजन में जिसमें साहित्यिक परिचर्चा, विचार – विमर्श किया जाता रहा है. हमारा अनुभव है कि इससे साहित्य अनुरागियों को सीखने को मिलता है, साथ ही प्रतिभागियों को नव लेखन की प्रेरणा मिलती हैl इस सम्मलेन के लिए पंजीयन आवश्यक होगा। पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर 9179199781 पर संपर्क किया जा सकता हैl

Exit mobile version