Site icon Ghamasan News

Indore: दरगाह के बाहर निकलते ही AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता के चेहरे पर पोती कालिख

Indore: दरगाह के बाहर निकलते ही AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता के चेहरे पर पोती कालिख

इंदौर। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) के चेहरे पर आज लोगों ने कालिख पोती। बता दें कि, वारिस पठान इंदौर की खजराना दरगाह पर चादर चढ़ाने आए थे। वहीं जब वो दरगाह से बहार निकले तो उनके चेहरे पर कालिख पोती। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने बताया कि पठान के चेहरे पर कालिख मलने के मामले में स्थानीय नागरिक सद्दाम (32) की भूमिका सामने आई है। उसे थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है।

ALSO READ: एजुकेट गर्ल्स संस्था में स्वयंसेवक रामू देवल बने “देश की टीम बालिका”

उपाध्याय ने बताया कि सद्दाम को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के चेहरे पर कालिख मलने के पीछे उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है। साथ ही पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सद्दाम चाय बनाने के पतीले की कालिख अपने हाथों में लगाकर आया था। पठान दरगाह से जैसे ही बाहर निकले, उसने उन्हें फूल माला पहनाने के बाद उनके चेहरे पर कालिख मल दी।

वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम (AIMIM) की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने इस घटना पर आक्रोश जताया है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने इस मामले में खजराना पुलिस को आवेदन देकर जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को बारीकी से पड़ताल कर पता लगाना चाहिए कि पठान के चेहरे पर कालिख मलने की घटना के पीछे आखिर किन लोगों का हाथ है? अंसारी ने बताया कि मुंबई के भायखला क्षेत्र के पूर्व विधायक पठान एआईएमआईएम की संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंगलवार को ही मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे।

 

Exit mobile version