Site icon Ghamasan News

काबुल से जल्द वापस लौटेंगे भारतीय, सरकार ने बनाया खास प्लान

काबुल से जल्द वापस लौटेंगे भारतीय, सरकार ने बनाया खास प्लान

काबुल। अफगानिस्तान के हालात लगातार ख़राब होते जा रहे है। जिसके चलते अब अफगानिस्तान में आधिकारिक तौर पर तालिबान के कब्जे की घोषणा बाद वहां रहने वाले भारतीय डर गए हैं। इसी कड़ी में अब अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने प्लान बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार काबुल में भारतीय दूतावास के अपने कर्मचारियों और भारतीय नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालेगी और जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में उन्हें बाहर निकालने के लिए योजनाएं बना ली गयी हैं।

साथ ही सरकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत सरकार अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रही है। हम काबुल में भारतीय दूतावास में अपने कर्मचारियों की जान खतरे में नहीं डालेंगे।’’ यह पूछने पर कि काबुल में भारतीय कर्मचारियों और नागरिकों को कब निकाला जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि जमीनी हालात को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर के एक बेड़े को लोगों तथा कर्मचारियों को निकालने के लिए तैयार रखा गया है। काबुल से प्राप्त खबरों के अनुसार, तालिबान के लड़ाकों ने शहर के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया है जिससे निवासियों में डर और घबराहट पैदा हो गयी है।

 

Exit mobile version