Site icon Ghamasan News

भारत ने सिंधु जल समझौते पर वर्चुअल बातचीत के लिए पाकिस्तान को दिया प्रस्ताव, जानिए कहा अटकी बात

भारत ने सिंधु जल समझौते पर वर्चुअल बातचीत के लिए पाकिस्तान को दिया प्रस्ताव, जानिए कहा अटकी बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वही भारत ने एक बार फिर सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान की तरफ बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल आयोग की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि भारत का प्रस्ताव मिलने के बाद पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत अटारी बॉर्डर पर होनी चाहिए। लेकिन दोनों देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण भारत चाहता है कि यह बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित हो।

बता दे कि विश्व बैंक ने पाकिस्तान को बढ़ा झटका दिया है। विश्व बैंक ने भारत के साथ सालों पाकिस्तान के जल विवाद में मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है। वही 8 अगस्त को वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों को किसी तटस्थ विशेषज्ञ या न्यायालय मध्यस्थता की नियुक्ति पर विचार करना चाहिए. इस विवाद में हम कुछ नहीं कर सकते हैं। वही पूर्व निदेशक पेटचमुथु इलंगोवन ने कहा कि इस विवाद को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है।

Exit mobile version