Site icon Ghamasan News

भारत-नेपाल के रिश्तों में सुधार, विदेश सचिव 2 दिन के दौरे में जायेंगे काठमांडू

PM Oli

नई दिल्ली। भारत-नेपाल के रिश्तों में अब सुधार आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के नेपाल दौरे के बाद अब भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला इस महीने के अंत में नेपाल की यात्रा करेंगे। दरअसल, भारत नेपाल मामलों से जुड़े लोगों ने इस बात की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि, इस साल के शुरुआत में ही नेपाल ने एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था और साथ ही उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों को अपना हिस्सा बताया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव आ गया था।

वही, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला 26 और 27 नवंबर दो दिन काठमांडू के दौरे में जायेंगे। इस दौरे के दौरान वह सबसे पहले अपने समकक्ष भरत राज पौडयाल के साथ बैठक करेंगे। श्रृंगला अपनी राजनयिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी और प्रधान मंत्री ओली से भी मिलेंगे। बता दें कि, हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नेपाली सेना की मानद रैंक से सम्मानित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही विदेश सचिव को नेपाल दौरे पर भेजने का फैसला हुआ था।

नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ एक मुलाकात के दौरान कहा था कि, दोनों देशों के बीच समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिये किया जाएगा।

बता दे कि, जनरल नरवणे ने इस यात्रा पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों पडोसी देशों के बीच बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने पर बात हुई।

Exit mobile version