Site icon Ghamasan News

इंदौर में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है

इंदौर में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है

भारत तेजी से पांचवीं सबसे बड़ी इकोनाॅमी की तरफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानकारी साझा कर चुके हैं। ऐसे में इंदौर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आए RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने वार्तालव की।

इस दौरान काफी कुछ जानकारी सभी के साथ में साझा की इस दौरान उन्होंने भारत को दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बताया है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि भारत तेजी से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद भी हमारी बैंक काफी अच्छे रिजल्ट में चल रही है।

गवर्नर ने आगे कहा कि हम तेजी से ग्रंथ की ओर अग्रसर हो रहे हैं आने वाले दिनों में और भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश में टाप के कारण महंगाई बढ़ती है। बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण इन तीनों की डिमांड व सप्लाई चेन गड़बड़ाती है और फिर दाम बढ़ने लगते है।

इस बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे। सरकार ने लगातार इस पर काम किया और अब टमाटर के दाम कम हो गए। अगस्त में महंगाई दर ज्यादा रही, लेकिन सितंबर में मंहगाई दर कम करने पर सरकार का फोकस है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में गवर्नर से छात्रों द्वारा भी इकोनॉमी को लेकर सवाल पूछे गए जिसका भी वह जवाब देते हुए नजर आए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र और वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Exit mobile version