Site icon Ghamasan News

Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games Hangzhou Day 3 : एशियन गेम्स में लगातार भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है अब तक भारत की तरफ से अलग-अलग खेलों में 12 मेडल हासिल किए गए हैं, जिसमें तीन गोल्ड मेडल है। एशियन गेम्स के तीसरे दिन भी भारत की झोली में एक गोल्ड मेडल आया और 41 साल बाद भारत ने घुड़सवारी में गोल्ड मेडल हासिल किया।

भारत की उपलब्धि के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था भारत की तरफ से लगातार खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।


बता दें कि, एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 16-1 से पराजित कर दिया है। अब भारतीय हॉकी टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होने वाला है। एशियन गेम्स में शुरुआत से भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

Exit mobile version