Site icon Ghamasan News

चीन पर वायुसेना की पैनी नजर, LAC पर गरजे चिनूक, अपाचे

airforce at LAC

नई दिल्ली: लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गहराया तनाव कम होता दिख रहा है। सोमवार को चीनी सेना अपनी मौजूदा जगह से दो किलोमीटर तक पीछे हटी है लेकिन भारत अभी भी चीन पर पैनी नजर बनाए हुए है। सोमवार रात को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों ने चीन सीमा के पास उड़ान भरी।

भारत-चीन सीमा के पास अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमान उड़ान भरते हुए दिखे और चीन पर पैनी नज़र रखते रहे। भारत-चीन बॉर्डर पर फॉरवर्ड बेस पर अपाचे हेलिकॉप्टर ने निगरानी के लिए उड़ान भरी। गौरतलब है कि वायुसेना बॉर्डर पर क्गातार अभ्यास कर रही है और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है।

अपाचे हेलिकॉप्टर के अलावा मिग-29 समेत कई अन्य लड़ाकू विमान इससे पहले लेह के आसमान में उड़ान भरते हुए देखे गए हैं। गौरतलब है कि चीनी सेना झड़प वाली जगह से पीछे हटी है। दोनों देशों के बीच तय हुआ है कि बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को कम किया जाएगा। इसके लिए अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री में बात हुई है।

Exit mobile version