Site icon Ghamasan News

IND vs SL: कोविड की चपेट में आए क्रुणाल पंड्या, दूसरा टी20 स्थगित

IND vs SL: कोविड की चपेट में आए क्रुणाल पंड्या, दूसरा टी20 स्थगित

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी दुनिया में पनप रहा है। वहीं आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रहे है कि, भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह यह है कि, भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी वजह से कोलंबो में होने वाले आज के मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद अब यह स्थगित खेल अब बुधवार (28 जुलाई) को होगा, जिसके बाद सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को होगा।

वहीं क्रुणाल पंड्या के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका दोनों टीमों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही इस दौरान अब क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में रहने वाले खिलाड़ियों पर भी पेनी नजर रखी जा रही है। मैच को फिलहाल एक दिन के लिए टाल दिया गया है, लेकिन बुधवार को खेले जाने वाले मैच के लिए मुश्किल नजर आ रही है।

आपको बता दें कि, भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी और टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत भी स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कोच और वीडियो विश्लेषक सीरीज शुरू होने से पहले ही कोविड-10 पॉजिटिव पाए गए थे।

 

Exit mobile version