Site icon Ghamasan News

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण ने लोगों को संकट में डाला, आज भी स्थिति गंभीर, कई इलाकों का AQI 400 के पार

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण ने लोगों को संकट में डाला, आज भी स्थिति गंभीर, कई इलाकों का AQI 400 के पार

दिल्ली में वायुमंडलीय प्रदूषण की स्थिति आज भी चिंताजनक रही है, जब कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूची (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली निवासियों को धूप और धूल के चलते फिर से अपने स्वास्थ्य की चिंता करने पर मजबूर कर दिया है, जब वायुमंडलीय प्रदूषण उच्च स्तर पर है।

AQI के अनुसार, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 400 के पार है, जो “सीवियर” श्रेणी में आता है, जिसे खतरनाक माना जाता है। यह स्थिति वायुमंडलीय प्रदूषण के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकती है, खासकर बच्चों, बुढ़े लोगों और निर्दोष नागरिकों के लिए।

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य निगम का सुझाव है कि लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए और खुद को प्रदूषण के कारण होने वाले संभावित स्वास्थ्य प्रभावों से सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए शहर के नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

वहीँ दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए प्रदुषण के चलते एक बार फिर ओड इवन की स्थिति बन गई है। इसका एलान कर दिया गया जिसके तहत एक दिन ओड नंबर के वाहन को शहर में दौड़ने की इजाजत रहेगी वहीँ दुसरे दिन इवन नंबर के वाहनों को शहर में प्रवेश मिलेगा।

Exit mobile version