Site icon Ghamasan News

अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश की राजधानी समेत इन दिनों लगभग सभी राज्यों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, कई राज्यों में तो तापमान भी 40 डिग्री के पार पहुंच चूका है। वहीं, चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हिटवेव की भी चेतावनी जारी की है।

राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना

अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान आसमान साफ़ तथा धूप खिली रही। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री किया गया। इसके साथ आज तथा कल दो दिनों तक बारिश की संभावना है।

IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और तेज बर्फबारी देखने को मिलेगी। जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

Also Read : भारत के इस प्रदेश को मिला सबसे खुशहाल राज्य का खिताब, साक्षरता में भी सबसे आगे

इसके अलावा कर्नाटक, केरल, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदा-बादी पड़ने की संभावना है। दरअसल, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, गिलगिट एरिया में 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गए हैं। जिसका सीधा प्रभाव, राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा गुजरात पर देखने को मिलेगा, जिस वजह से इन राज्यों के कई जिलों में बारिश की सम्भावना है।

Exit mobile version