Site icon Ghamasan News

महाकाल दरबार में पुजारी ने तोड़ी परंपरा, भांग की जगह चढ़ाई सब्जियां

महाकाल दरबार में पुजारी ने तोड़ी परंपरा, भांग की जगह चढ़ाई सब्जियां

उज्जैन : बाबा महाकाल की धार्मिक नगरी उज्जैन से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जी हां आपको बता दें इस कारनामा के बाद बाबा महाकाल के दरबार में जारी सालों पुरानी परंपरा टूट चुकी है। दरअसल, आपको बता दें की मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा भगवान महाकाल को भांग की जगह हरी हरी सब्जियां चढ़ा दी।

जिससे लाइव स्क्रीन पर देखते ही हड़कंप मच गया। मामले के बारें में जानकारी मिलते ही उज्जैन कलेक्टर ने  नोटिस जारी करते हुए पुजारी गोपाल शर्मा से जवाब माँगा है।

मामले के बारे में के बारे में अधिकारी ने तत्काल ग्रह निरीक्षक और संबंधित पुजारी पंडित को फटकार लगाई और जवाब तलब किया है। मामले के बारें में जब पूछताछ की गई तो जवाब में पुजारी गोपाल ने कहा मान के चलते उन्होंने बाबा को सब्जियां चढ़ाई थी जबकि कलेक्टर ने कहा पूजन पद्धति तय है उसके विरुद्ध जाने पर कार्रवाई होगी फिलहाल जांच जारी है।

Exit mobile version