Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश में इन्हें सबसे पहले लगेगा कोरोना का टीका, पीएम मोदी इनसे करेंगे बात

मध्यप्रदेश में इन्हें सबसे पहले लगेगा कोरोना का टीका, पीएम मोदी इनसे करेंगे बात

मध्यप्रदेश सहित पूरे देशभर में कल यानी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश में जिन्हें कोरोना की सबसे पहली वैक्सीन लगाई जाएगी उनका नाम हरिदेव बताया जा रहा है। बता दे, कोरोना का पहला टीका इन्हें ही लगेगा, जिसके लिए इन्होंने परिवार को मना लिया है। वह जेपी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं।

उनका वैक्सीन को लेकर कहना है कि सबसे पहले टीका लगवाने की उन्हें खुशी है। उन्होंने बताया कि जब वे टीका लगवाकर पीएम मोदी से बात करेंगे तो खुशी और बढ़ जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना का टीका 16 जनवरी सुबह 9 बजे से लगना शुरू होगा। इसका टीका सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और राजस्व अमले को लगाया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी हैं।

बता दे, वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल हेल्थ मिशन के अफसरों के साथ गुरुवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने कलेक्टरों को भी निर्देश दिए है। उन्होंने इस बैठक में कहा कि लोगों को टीका सरकार द्वारा तय चरण के हिसाब से ही लगेगा. शिवराज की सिफारिश भी इस मामले में काम नहीं आएगी।

Exit mobile version