Site icon Ghamasan News

संविधान दिवस समारोह में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली

संविधान दिवस समारोह में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली

आज यानी शुक्रवार को देशभर में 72वां संविधान दिवस (Constitution Day)मनाया जा रहा है. इस ख़ास अवसर पर संसद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हालांकि, विपक्षी दल इस कार्यकम में शामिल नहीं हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया.

यह भी पढ़े – Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का तूफ़ान! 1300 अंक टूटा सेंसेक्स

पीएम मोदी ने कहा कि, “हमारा संविधान सहस्त्रों वर्षों की महान परंपरा, अखंड धारा की अभिव्यक्ति है. इसलिए हमारे लिए संविधान के प्रति समर्पण और जब हम इस संवैधानिक व्यवस्था से जन प्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक जो भी दायित्व निभाते हैं. हमें संविधान के भाव से अपने आप को सज्ज रखना होगा. संविधान को कहां चोट पहुंच रही है उसे भी नजर अंजार नहीं कर सकते.”

यह भी पढ़े – विवाह में हो रहा है विलंब, तो जल्दी जानिए ये शादी करने के ये आसान उपाय

बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “इसकी एक-एक धारा को चोट पहुंची है. जब राजनैतिक धर्म लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों. जो दल लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं. राजनीतिक दल, पार्टी- फॉर द फैमिली, पार्टी- बाय द फैमिली. आगे कहने की जरूरत नहीं लगती.

Exit mobile version