Site icon Ghamasan News

पूर्व मुख्‍यमंत्री के स्वास्थ्य में आया सुधार, सामने आया हैल्थ अपडेट

kamalnath

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जिसके बाद बताया जाता है कि कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर उन्‍हें भर्ती कराया गया। वह सुबह 10 बजे के करीब मेदांता अस्पताल चेक अप करवाने पहुंचे थे। अस्पताल के 15 वें फ्लोर के रूम नंबर 4412 में डॉक्टर्स के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

अब हाल ही में उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कमलनाथ जी को दो-तीन दिन से बुखार होने के कारण उन्होंने अपने सभी दौरा कार्यक्रम निरस्त करते हुए , आज वो गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए । जहां पर उनका रूटीन चेकअप व आवश्यक सभी परीक्षण हुए , जो कि सभी नार्मल आये है। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। डॉक्टर निरंतर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं , उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है।

Exit mobile version