Site icon Ghamasan News

IMD Alert : मौसम ने फिर बदली करवट, अगले कुछ घंटे में इन जिलों में होने वाली है झमाझम बारिश, अलर्ट हुआ जारी

IMD Alert : मौसम ने फिर बदली करवट, अगले कुछ घंटे में इन जिलों में होने वाली है झमाझम बारिश, अलर्ट हुआ जारी

IMD Rainfall Alert : फरवरी महीने का आखिरी हफ्ता शुरू होते ही देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में 26 फरवरी को बारिश की संभावना है।

वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार, 26 फरवरी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कई इलाकों में बिजली, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी है। इसके साथ ही 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।

इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 फरवरी ( आज ) तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पड़ोसी ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि, पिछते कुछ दिनों में देश में बदले मौसम ने किसानों की परेशानी को भी बड़ा दिया है।

Exit mobile version