Site icon Ghamasan News

IMD Alert: अगले 24 घंटो में इन 12 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटो में इन 12 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य भारत के कई इलाकों में आने वाले 2 से 3 दिनों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली-NCR अभी फ़िलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा।

दिल्ली-NCR में आज का मौसम

आपको बता दें IMD ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ दिनों में तापमान के सामान्य से कम रहने की आशंका है। इसी वजह से दिल्ली-NCR में आसमान साफदिखाई देगा। इसके साथ ही आज शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया है।

इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 और 20 मार्च को विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 20 और 21 मार्च को ओलावृष्टि के साथ बारिश होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है, इस दौरान आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।

Exit mobile version