Site icon Ghamasan News

IMD Alert : अगले कुछ घंटों में नया सिस्टम होगा एक्टिव, इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : अगले कुछ घंटों में नया सिस्टम होगा एक्टिव, इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत में मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जनवरी के जाते जाते एक बार फिर मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है। कड़ाके की ठण्ड और कोहरे के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि, दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा यूपी और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द ही पूरे उत्तर भारत को ठंड से राहत मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना जताई है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है। इसके साथ बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति और उसके बाद अगले 2 दिनों तक शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है। गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि, उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी भी कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version