Site icon Ghamasan News

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन जिलों में आंधी के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD

IMD Alert: दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में मई में मौसम निरंतर परिवर्तन का सिलसिला देखा जा रहा है। कभी गर्मी बढ़ते ही आंधी चलने लगती है तो कभी हल्की बौछारें सुकून देती हैं। इस कारण एक-दो बार ही सर्वाधिक टेंपरेचर 41 डिग्री से पार पहुंच गया है। पिछले सप्ताह 19 मई को सर्वाधिक टेंपरेचर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को भी आंधी-बारिश ने सर्वाधिक टेंपरेचर को 36.5 डिग्री तक पहुंचा दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता कि देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पड़ोस के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मूड बदला हुआ है। पहले आसमान में धूल का भयानक दृश्य और फिर आंधी एवं देर रात्रि हुई तेज बरसात ने मौसम में लचीलापन ला दिया। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण से एक बार फिर सुकून मिल गया है। आगामी कुछ दिनों में भी मौसम में नमी कायम रहने की आशंका बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश अंदेशा भी जताया जा रहा हैं। इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि अब मौसम विभाग ने 22 मई से फिर से मौसम में परिवर्तन के संकेत दे दिए हैं। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23-24 व 25 मई को मामूली बारिश की आशंका जाहिर की है। इस कारण से टेंपरेचर 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम टेंपरेचर भी 22-23 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन 21 मई से 25 मई तक टेंपरेचर 40.6 डिग्री और न्यूनतम टेंपरेचर 26.7 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन बारिश के कारण टेंपरेचर में गिरावट होगी।

Also Read – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Final से पहले ICC का टीम इंडिया को बड़ा झटका! फैसले से फैंस हुए नाराज

इधर, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आसमान साफ रहा, लेकिन हवा चलती रही। इस कारण अधिकांश टेंपरेचर सामान्य से दो डिग्री कम 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि न्यूनतम टेंपरेचर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी दो से तीन दिन आकाश क्लियर रहेगा और टेंपरेचर में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद तीन से चार डिग्री की गिरावट होगी। 20 से 22 मई तक 20-35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तीव्र मैदानी हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच टेंपरेचर 40-42 डिग्री के बीच रहेगा।

रात के समय कुछ इलाकों में अच्छी बारिश

कल के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 36.5 रहा। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम टेंपरेचर 21.9 रहा। यह भी साधारण से 5 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 40 से 94 प्रतिशत तक रहा। रात के समय कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई। दिल्ली सफदरजंग में 9.6 एमएम, पालम में 0.2 एमएम, लोदी रोड में 7.8 एमएम, रिज में 3.4 एमएम, आया नगर में 7.8 एमएम, गुरुग्राम में एक एमएम, जाफरपुर में 0.5 एमएम, नरेला में 1.5 एमएम, पीतमपुरा में 5 एमएम, पूसा में 10.7 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 0.5 एमएम और मयूर विहार में 12.5 एमएम बरसात हुई।

22 और 23 मई को बूंदाबांदी

 

 

वहीं आपको बता दें कि स्काईमेट के मुताबिक बरसात के बाद अब शनिवार से टेंपरेचर थोड़ा बढ़ेगा। इस मध्य एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी मैदानी इलाकों में फिर से प्रभाव दिखाएगा। 22 से 28 मई के मध्य कुछ स्थानों पर बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जारी की गई हैं। 22 और 23 मई को बौछारें गिरेगी। इसके बाद 24 मई से आंधी और बारिश बढ़ेगी। आकाश में काले मेघ छाए रहेंगे। मध्यम रफ़्तार की हवा बारिश के साथ मिलकर गर्मी को दूर करेगी।

Exit mobile version