सिंधिया से मिलते ही भावुक हुईं इमरती देवी, केंद्रीय मंत्री ने भी लगाया गले

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 9, 2021

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी की भावुकभरी मुलाकात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, सिंधिया को बधाई देने के लिए इमरती देवी दिल्ली पहुंची हैं. उन्होंने जैसी सिंधिया को देखा तो वह बेहद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. ये देख सिंधिया मंत्री भी भावुक हो गए.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इमरती देवी को गले से लगा लिया. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बात होती रही. सिंधिया ने उनसे कहा कि वे जल्द ग्वालियर आ सकते हैं. गौरतलब है कि इमरती देवी सिंधिया के उन समर्थकों में से हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार के बदलाव के वक्त पद नहीं देखा. जैसा सिंधिया ने कहा वैसा किया था.

. यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘जिस पद पर भरी ’दादा’ ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान! प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर अपने आत्मीय ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को स्नेह भरी शुभकामनाएं. यह मौका है भाई श्रीमन्त माधवराव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देने का!’

इसके बाद सिंधिया ने जवाबी ट्वीट किया, ‘आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से धन्यवाद. यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूज्य पिताजी के सपने को साकार करने का हर संभव प्रयास करूंगा. इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए आदरणीय पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पूरी क्षमता और समर्पण से निर्वहन करूंगा.’