Site icon Ghamasan News

एक साल से बस में जीवन बिता रहे IIT Bombay के प्रोफेसर, 11 साल तक का ठाना ये लक्ष्य

एक साल से बस में जीवन बिता रहे IIT Bombay के प्रोफेसर, 11 साल तक का ठाना ये लक्ष्य

IIT Bombay मुम्बई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने ऊर्जा संरक्षण पर अपना पूरा जीवन लगा दिया है. उन्होंने खुद से प्रण लिया है कि 11 साल अपना जीवन बस में बिताएंगे यानी वह अपने घर नहीं जाएंगे और पुरे भारत के यात्रा करके लोगों को ऊर्जा संरक्षण का महत्व बताएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभी इस यात्रा का एक साल पुरे होने पर वे अपन शैक्षणिक संस्थान SGSITS में आये हैं. प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी भीकनगांव के रहने वाले है.

Exit mobile version