Site icon Ghamasan News

कार्यकर्ता मजबूत तो कांग्रेस मजबूत मंत्र के आधार पर कांग्रेस की परिषद बनाना मुख्य उद्देश्य : बाकलीवाल

कार्यकर्ता मजबूत तो कांग्रेस मजबूत मंत्र के आधार पर कांग्रेस की परिषद बनाना मुख्य उद्देश्य : बाकलीवाल

इंदौर: शहर काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विघ्यप्ति में बताया कि,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के अनुसार इंदौर शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्र के मण्डलम अध्यक्षो की कार्यशाला काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में आयोजित की गई। लगातार दो दिनों तक 85 मण्डलम अध्यक्षो की कार्यशाला आयोजित की गई।


कार्यशाला में सभी मण्डलम अध्यक्षो ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई कार्यशाला में अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सभी मंडलम अध्यक्षो से सीधी चर्चा कर अपने अपने क्षेत्रों में मण्डलम कमेटी व सेक्टर कमेटी के शीघ्र गठन कर बूथ पर बैठने वालों कार्यकर्तओं के नाम एकत्रित कर पन्ना प्रभारियों की शीघ्र नियुक्ति कर इसकी जानकारी एक सप्ताह में काँग्रेस कार्यालय में सौपने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि में किसी भी कार्यकर्ता के साथ भेदभाव नही करूँगा और न ही गुटबाजी होने दूँगा, कार्यकर्ता मजबूत तोह काँग्रेस मजबूत इस मंत्र के आधार पर कार्य कर इंदौर नगर निगम में काँग्रेस की परिषद बनाना मेरा मुख्य लक्ष्य है। नगर निगम चुनाव में टिकिट सर्वे के आधार पर जो उपयुक्त होगा उसी को चुनाव लड़ाने की सिफारिश की जाएगी,ओर उसी को काँग्रेस पार्टी का टिकट दिया जाएगा।
कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा ने संगठतात्मक जानकारी देते हुवे कहा कि किस तरह से संगठन को मजबूत किया जाए,और आगामी नगर निगम चुनाव में किस तरह की तैयारी की जाए यह जानकारी उपस्थित मण्डलम अध्यक्षों को दी।

Exit mobile version