Site icon Ghamasan News

IAS पूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रेनिंग रद्द..मसूरी एकेडमी ने बुलाया वापस

IAS पूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रेनिंग रद्द..मसूरी एकेडमी ने बुलाया वापस

महाराष्ट्र में पूजा खेडकर के ट्रेनी को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से उन्हें सूचित कर दिया गया है. पूजा खेडकर को अब मसूरी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. यह निर्णय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के माध्यम से लिया गया।

पूजा खेडकर ने प्रशिक्षण अवधि निरस्त होते ही प्रशासनिक विश्राम गृह में प्रवेश कर लिया है. वह पांच बजे तक कलेक्टर कार्यालय में रहती थीं लेकिन आज वह जल्दी ही निकल गयीं. पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक हर हाल में मसूरी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

पूजा खेडकर की ट्रेनिंग सबसे पहले 3 जून 2024 को पुणे कलेक्टरेट में शुरू हुई थी। लेकिन एक महीने बाद उनका तबादला वाशिम कलेक्टरेट में कर दिया गया. उनकी ट्रेनिंग वाशिम में शुरू हुई. वहीं, पूजा खेडकर ने अपनी ऑडी कार पर अंबर दिवा और महाराष्ट्र सरकार लिखा है।

इसके बाद पुणे कलेक्टरेट से अपर सचिव को 25 पेज की रिपोर्ट भेजी गई जिसके बाद उनका तुरंत वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया. वाशिम में दो साल की प्रशिक्षण अवधि थी लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है। मसूरी स्थित लाला बहादुर शास्त्री अकादमी ने ये फैसला लिया है. अकादमी को राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया था। राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट भेजी है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. पूजा खेडकर को 23 तारीख तक मसूरी स्थित एकेडमी में मौजूद रहना होगा.

Exit mobile version