Site icon Ghamasan News

पंजाब के पिपलाई में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, दो घायल

पंजाब के पिपलाई में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, दो घायल

पंजाब के पिपलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में बस और स्विफ्ट कर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।

घायलों को उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जानकारी के अनुसार, यह बड़ा हादसा उस समय हुआ। जब दौसा डिपो की एक रोडवेज बस जयपुर से गंगापुर की और आ रही थी और एक स्वीफ्ट कार में खेड़ली व नागरहेड़ा गांव के 6 युवक पिपलाई की और जयपुर की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान ही दोनों के बीच में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों के मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन 108 और नजदीकी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Exit mobile version