Site icon Ghamasan News

भोपाल में भयानक हादसा: बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्य झुलसे, AIIMS में भर्ती

भोपाल में भयानक हादसा: बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्य झुलसे, AIIMS में भर्ती

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां पिपलानी थाना क्षेत्र के एक घर में तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में साकेत नगर स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी। गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं भी चल रही थीं। शाम होते-होते काले बादलों ने शहर को घेर लिया और बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला तेज हो गया। इसी दौरान बिजली गिरने से चार लोग उसकी चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राहत और बचाव दल ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version