Site icon Ghamasan News

गृहमंत्री का हिन्दू जागरण मंच से वादा, दोषियों की कार्यवाही को लेकर कही ये बात

narottam mishra

आज दिनांक 12/07/2021 को भोपाल स्थित गृहमंत्री कार्यालय पहुंचकर हिन्दू जागरण मंच – मालवा प्रांत के प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बाग, जिला धार में घटित हिंदू समाज विरोधी घटना व लैंड जिहाद के बारे में ज्ञापन दे अवगत कराया की, किस प्रकार से धार पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने द्वेषपूर्ण तरीके से, अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए हिन्दू जागरण मंच के ही 9 दायित्वान कार्यकर्ताओं पर झूठी कायमी करते हुए उन्हें झूठे केस में उलझा कर जेल पहुंचा दिया व दोषी मुस्लिम पक्ष को अभयदान दे दिया।

मंच ने गृहमंत्री जी को यह भी बताया की किस तरह से पूरे प्रांत व प्रदेश में विधर्मियो द्वारा लैंड जिहाद व लव जिहाद का सुनियोजित मकड़जाल फैलाया जा रहा है, एवं आगे कितनी बड़ी घटनाएं जिहादी मुस्लिमों द्वारा घटित हो सकती है इन सब संभावनाओं एवं हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति अपनी चिंताओं से गृहमंत्री जी को आगाह करवाया गया।

माननीय गृहमंत्री जी ने बड़ी गंभीरता से पूरे मुद्दे को समझ कर हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत के द्वारा हिन्दू समाज के हित में किए जा रहे समस्त कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और यह वादा किया की धार जिले में जो लैंड जिहाद व मुस्लिमो द्वारा पुलिस व हिन्दू समाज पर पत्थरबाजी की जो बड़ी घटना घटी थी, उसकी जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करेंगे, और जो इस घटना में वास्तविक दोषी पक्ष है उन सबकी गिरफ्तारी एवं कठोर सजा सुनिश्चित करेंगे।

माननीय गृहमंत्री जी ने हिन्दू जागरण मंच को यह आश्वस्त किया की पूरे मध्यप्रदेश में सरकार यह ध्यान रखेगी की आगे से धार जिला जैसी हिन्दू समाज विरोधी घटनाओं की पुनरावृत्ति पूरे प्रदेश में कही नही होगी। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से हिन्दू जागरण मंच के माननीय प्रदेश संघठन मंत्री (मध्यप्रदेश) – मनीष जी उपाध्याय, राजेश जी भार्गव-प्रांत संघठन मंत्री (मालवा प्रांत), आशीष जी बसु – मालवा प्रांत अध्यक्ष, संतोष जी पाटीदार – प्रांत कोषाध्यक्ष, तरुण जी पगारे – प्रांत सह विधि प्रमुख, रविन्द्र जी सोनी – कुक्षी जिला मंत्री उपस्थित थे।

Exit mobile version