Site icon Ghamasan News

गृह मंत्री ने बताया पीएम मोदी का लक्ष्य, कहा- अब कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता लाना है

Breaking Hindi News Indore

नई दिल्ली। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, कोयला क्षेत्र से जुड़ी विसंगतियों को दूर करना और इस सेक्टर में पारदर्शिता लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री ने कोयला खदानों के लिए ‘सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम’ की शुरुआत करते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि, यह सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से कोयला खदानों के सुचारू संचालन के लिए मंजूरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि, कोविड-19 के समय फार्मा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्पेस सहित कई सेक्टर्स में सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि, इस महामारी की वजह से देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए किए जा रहे काम की रफ्तार भले ही धीमी हुई है लेकिन हम इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करेंगे।

अमित शाह ने आगे कहा कि, देश के कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और पूर्ण क्षमता के इस्तेमाल की दरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में इस पर विशेष जोर दिया गया है। इस मौके पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version