Site icon Ghamasan News

गृह मंत्री ने कोटरा से बाढ़ पीड़ितों को कराया एयरलिफ्ट

गृह मंत्री ने कोटरा से बाढ़ पीड़ितों को कराया एयरलिफ्ट

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े 10 बजे दतिया के कोटरा गाँव में एक मकान की छत पर लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर गृह मंत्री उनका रेस्क्यू कराने के लिए एनडीईआरएफ की टीम के साथ बोट से पहुँचे। रेस्क्यू के दौरान बोट फँस जाने से डॉ. मिश्रा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध करवाई।गृह मंत्री ने कोटरा से बाढ़ पीड़ितों को कराया एयरलिफ्टडॉ. मिश्रा ने एयर फोर्स हेलीकॉप्टर के आने पर पहले 7 लोगों को एअरलिफ्ट करवा कर रेस्क्यू करवाया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कराने के बाद स्वयं भी कोटरा में पानी से घिरे मकान की छत से एअरलिफ्ट होकर हेलीकॉप्टर में सुरक्षित सवार हुए।

Exit mobile version