Site icon Ghamasan News

Ekta Kapoor की पार्टी में सबके सामने फिसलने से बची Hina Khan, वीडियो हुआ वायरल

Ekta Kapoor की पार्टी में सबके सामने फिसलने से बची Hina Khan, वीडियो हुआ वायरल

बी टाउन और टेलीविज़न के सितारे इन दिनों  दिवाली की पार्टी अटैंड करने में व्यस्त हैं. आए दिन कोई न कोई सेलेब अपने घर पर दिवाली की पार्टी होस्ट कर रहा है. बीती रात टीवी की क्वीन एकता कपूर ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों का तांता लगा था. सभी सितारों ने अपनी खूबसूरती की चमक से पार्टी की रौनक बढ़ा दी थी. हालांकि, इस दौरान हिना खान के साथ घटना होते-होते बची.

गिरते गिरते बची हिना

एकता कपूर की पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए हिना खान भी पहुंची थीं. हिना खान ग्लैमरस अंदाज में पार्टी में पहुंची थीं. उन्होंने पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए है. हालांकि, जैसे ही वह पार्टी अटैंड करने एकता के घर में एंट्री कर रही थीं, तभी हिना खान का पैर फिसल जाता है. हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद को अच्छे से संभाल लिया था. उनके फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

 दिवाली लुक में स्टनिंग दिखी हिना 

लुक की बात करें तो हिना खान किसी भी पार्टी या त्योहार में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा लेती हैं. एकता की पार्टी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हिना खान ने दिवाली पार्टी के लिए स्काई ब्लू कलर की नेट की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने डीप वी-नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी को किनारे कर स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए थे. ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को बन में बांध रखा था. वह अपने दिवाली लुक में एलिगेंट लग रही थीं.

 

बता दें कि, कुछ समय पहले ही हिना खान का म्यूजिक वीडियो ‘रुनझुन’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह शहीर शेख  के साथ नजर आई थीं. उनके इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा वह जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखाई देंगी.

Exit mobile version