Site icon Ghamasan News

इन राज्यों में अगले चार दिनों तक बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Heavy rain alert

पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान उत्‍तर और मध्‍य भारत में अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को उत्‍तर और मध्‍य भारत में भारी बारिश हो सकती है.

राजस्‍थान में शनिवार से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और जोधपुर डिविजन में रेल पटरियां पानी के तेज बहाव में बह गईं. अगले कुछ दिन ऐसी ही तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभागने शनिवार को कहा कि उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होगी. निम्‍न दबाव का क्षेत्र और एक मानसूनी प्रवाह के कारण 31 जुलाई से एक अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में और 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई से चार अगस्त के दौरान राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है जबकि 31 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान बारिश और तेज होगी.

 

Exit mobile version