Site icon Ghamasan News

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दूसरी जगह शिफ्ट किए 60 मरीज

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दूसरी जगह शिफ्ट किए 60 मरीज

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल आज यानी बुधवार के दिन सुबह भीषण आग लग गई जिसकी वजह से हॉस्पिटल से कई मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। ये आग धीरे धीरे एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। जिसके बाद आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

इसको लेकर सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।

इसके अलावा दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा है कि जब आग लगी तब आईसीयू वार्ड के अंदर 60 मरीज भर्ती थे। उन सभी को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीन जलकर खाक हो गई है।

Exit mobile version