Site icon Ghamasan News

Heat Wave: भीषण गर्मी से मौसम की करवट! दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत

weather update

नई दिल्ली (Heat Wave): बीते कुछ दिनों से गर्मी (Heat Wave) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा था. देश के कई राज्यों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन अब भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई दे रही है. मंगलवार को दिन में सूरज की तपिश में थोड़ी कमी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का कहर पूरे हफ्ते तक कम रहने की आशंका है. रविवार तक भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. विभाग के अनुसार, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे उत्तरी इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े – भोपाल के बाद जबलपुर-ग्वालियर में दिग्गी के खिलाफ हुई FIR, इंदौर में भी दिया गया ज्ञापन

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. लेकिन अब दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाड़ियों में दस्तक देने वाला है. साथ ही मैदानी इलाकों में हवा भी तेज हो जाएगी। वहीं, विभाग के अनुसार, आज यानी 13 अप्रैल से दिल्ली में गरज के साथ हलकी बारिश भी हो सकती है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी और कुछ दिनों के लिए लू भी थम सकती है.

यह भी पढ़े – रणबीर से पहले R K House में इन शादियों की रही है धूम, देखें कपूर फैमिली का वेडिंग एलबम

एजेंसी ने कहा है कि, “अगले 48 घंटों के दौरान देश के उत्‍तरी और मध्‍य में मैदानी हिस्‍सों में भीषण लू चलने की संभावना है. इनमें मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी 13 अप्रैल को भी लू चल सकती है.”

Exit mobile version