Site icon Ghamasan News

HCA घोटाला मामला: CID की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त 5 लोग हिरासत में

HCA घोटाला मामला: CID की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त 5 लोग हिरासत में

तेलंगाना पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में हुए एक बड़े घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। CID ने एचसीए के पांच बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एचसीए के मौजूदा अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांटे, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी. कविता शामिल हैं। इन सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी, फंड का गबन और आपराधिक विश्वासघात के गंभीर आरोप हैं।

शिकायतकर्ता ने लगाए फर्जीवाड़े के आरोप

इस कार्रवाई की शुरुआत तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के महासचिव धरम गुरुवा रेड्डी की शिकायत से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने चक्र क्रिकेट क्लब से जुड़े दस्तावेजों में जालसाजी की और एचसीए के 2023 के चुनाव में भाग लेने के लिए नकली दस्तावेज पेश किए। जांच में पता चला कि चुनाव के लिए दिए गए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया गया था ताकि पदों पर काबिज हुआ जा सके।

फंड की हेराफेरी और टिकटों की कालाबाजारी का आरोप

गिरफ्तार अधिकारियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मिलकर एचसीए के फंड का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने लगभग 2.32 करोड़ रुपये का गबन किया और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैचों में मुफ्त कॉर्पोरेट बॉक्स और टिकट लेने के लिए दबाव बनाया। एसआरएच ने दावा किया कि 27 मार्च 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले जगन मोहन राव ने जानबूझकर कॉर्पोरेट बॉक्स बंद करवा दिया ताकि अधिक टिकट बेचे जा सकें। इससे टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया।

पहले भी सामने आ चुका है एचसीए घोटाला

एचसीए में घोटाले की खबर कोई नई नहीं है। अक्टूबर 2023 में भी एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन और अन्य पर 3.85 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा था। तब उप्पल पुलिस ने चार अलग-अलग केस दर्ज किए थे। ये केस क्रिकेट गेंदों, जिम उपकरण और स्टेडियम की कुर्सियों की खरीद में अनियमितताओं को लेकर थे। उस समय भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू की थी।

Exit mobile version