Site icon Ghamasan News

हाथरस केस : पीड़िता के भाई को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार गांव छोड़ने को मजबूर

हाथरस केस : पीड़िता के भाई को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार गांव छोड़ने को मजबूर

हाथरस : हाथरस केस को लेकर आए दिन कई तरह की अहम जानकारियों का ख़ुलासा हो रहा है. अब जो नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि उसके मुताबिक़, पीड़ित परिवार को धमकियां दी जा रही है और अब पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मज़बूर नजर आ रहा है.

एक समाचार चैनल से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि, वे डर में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. आरोपी पक्ष की ओर से उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें धमकियां भी मिल रही है. परिवार इससे गांव छोड़ने के रास्ते तलाश रहा है. पीड़िता के पिता और भाई ने बताया कि, वे किसी रिश्तेदार के यहां चले जाएंगे. क्योंकि उनके पास अन्य कोई रास्ता नहीं है.

पीड़िता के भाई का बयान…

पीड़िता के भाई ने इस मामले पर कहा है कि, स्थिति सामान्य नहीं है. ऐसी स्थिति में यहां रहना ठीक नहीं है. पीड़िता के भाई ने बताया कि, छोटे भाई को जान से मारने तक की धमकियां भी मिल रही है. वहीं पीड़िता के छोटे भाई ने कहा कि, किसी ने खाने-पीने के बारे में नहीं पूछा. किसी ने हमारा हाल-चाल नहीं जाना.

जानिए क्या है मामला ?

बता दें कि हाथरस में कथित तौर पर 14 सितंबर को गांव के ही कुछ युवकों ने 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही युवती को शारीरिक पीड़ा भी पहुंचाई थी. युवती ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

Exit mobile version