Site icon Ghamasan News

हाथरस केस : UP सरकार का SC में हलफनामा, CBI को सौंपी जाए जांच

हाथरस केस : UP सरकार का SC में हलफनामा, CBI को सौंपी जाए जांच

यूपी : बीते दिनों यूपी के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हर कोई इस घटना को आक्रोश में है इस बीच खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई की जा रही है , जिसमें हाथरस मामले की जांच शीर्ष अदालत या हाईकोर्ट के मौजूदा या पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से कराने की गुहार लगाई गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केस की SIT से जांच कराने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच इस याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हैवानों के द्वारा पीड़िता को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसके बाद यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया था। जी हां, पीड़िता की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार आधी रात में ही परिजनों की गैरमौजूदगी में कर दिया गया इस पर 76 वर्षीय पूर्व न्यायिक अधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि पीड़ित व उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के अधिकार से वंचित किया गया।

Exit mobile version