Site icon Ghamasan News

हाथरस केस : जातीय दंगे भड़काने के लिए रातों-रात बनी फर्जी वेबसाइट

indore news

उत्तर प्रदेश : हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर इन दिनों नए-नए मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है कि इस घटना की आग को और अधिक कैसे बढ़ाया जाए जिससे जातीय दंगे हो सके इसके लिए रांतो- रात एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसका नाम जस्टिस फॉर हाथरस है।

दावा किया जा रहा है इस वेबसाइट के द्वारा हाथरस सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर हिंसक आग लगाई जा सकती है जिसके लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इस वेबसाइट में सब कुछ विस्तार से बताया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसी के हाथ लगी इस वेबसाइट के द्वारा अमेरिका में हुए दंगों की तर्ज पर ही यूपी के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर देश भर में जातीय दंगे कराने की तैयारी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेबसाइट के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर हजारों लोगों को जोड़ा गया और उन्हें विरोध प्रदर्शन की आड़ में वेबसाइट पर देश और प्रदेश में दंगे कराने और दंगों के बाद बचने का तरीका बताया गया।

Exit mobile version