Site icon Ghamasan News

कृषि कानून को लेकर अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम

कृषि कानून को लेकर अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलनों और प्रदर्शनों को लेकर गृह मंत्रालय पर केंद्रीय गृह मंत्री से हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुलाकात करने पहुंचे है। इससे पहले हरियाणा में हो रहे कृषि कानूनों को लेकर हो रहे प्रदर्शन और आंदोलन के कारण बढ़ रहे राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने फार्म हाउस पर भी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की थी जिससे अपनी पार्टी के विधायकों को एकजुट गठबंधन बना रहे।

गृह मंत्रालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोनों हरियाणा में कृषि कानूनों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे और इस बैठक में कृषि कानूनों को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की बात होगी। इस बैठक में भाजपा के राजय अध्यक्ष ओ. पी. धनखड़ भी मौजूद रहेंगे।

हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सियासी गतिविधियों में तेजी आ गई है इससे पहल भी जजपा विधायकों के एक धड़े ने मंगलवार को इस बैठक से पहले कहा तह कि केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए अन्यथा हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को इसकी ‘‘भारी कीमत’’ चुकानी पड़ सकती है और इसके बाद जजपा विधायक जोगी राम सिहाग ने कहा कि केंद्र को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए क्योंकि हरियाणा, पंजाब और देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम दुष्यंत जी से आग्रह करेंगे कि हमारी भावनाओं से अमित शाह जी को अवगत करा दें.’’

Exit mobile version