Harda Fire Updates : इंदौर से 20 आईसीयू एंबुलेंस ‘हरदा’ रवाना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 6, 2024

Harda Fire Updates : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से इंदौर प्रशासन अलर्ट पर है. हरदा पताका फैक्ट्री में ब्लास्ट के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज देने और उन्हें लाने के लिए 20 ICU एंबुलेंस इंदौर से हरदा के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं मामले पर सख्ती दिखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे हैं, जहां अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का हर संभव प्रयास कर रहे है।

इतना ही नहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने आज एमवाय पहुंचकर बर्न यूनिट का निरीक्षण किया। बता दे इंदौर में शासकीय और प्राइवेट अस्पताल दोनों में बर्न यूनिट को तैयार किया गया है। इंदौर में लगभग 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी की जा रही है।