Site icon Ghamasan News

बंगाल : सिख जवान की पगड़ी उछालते हुए पुलिस ने की जमकर पिटाई, भड़कें हरभजन ने किया यह ट्वीट

बंगाल : सिख जवान की पगड़ी उछालते हुए पुलिस ने की जमकर पिटाई, भड़कें हरभजन ने किया यह ट्वीट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे बंगाल पुलिस द्वारा एक सिख सुरक्षाकर्मी की जोरदार पिटाई की जा रही है और उसकी पगड़ी से भी बेअदबी की जा रही है. वायरल होते इस वीडियो पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने आक्रामक रूप दिखाते हुए बंगाल की ममता सरकार से इस मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की नेता इंप्रीत सिंह बक्शी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कुछ पुलिकर्मी एक सिख जवान को पीटते हुए नज़र आ रहें हैं और इस दौरान उस्सकी पगड़ी भी अस्त-व्यस्त हो जाती है. इंप्रीत ने कैप्शन में लिखा है कि, ”प्रियांगू पांडेय की सेक्युरिटी में तैनात बलविंदर सिंह की पगड़ी खीच-खीच कर उतारना, सड़क पर घसीट कर बर्बर तरीके से पीटा जाना बंगाल पुलिस की बर्बरता दर्शाता है. @MamataOfficial दोषी पुलिसवालों पर सख्त कार्यवाही करो. इसी पगड़ी वाले सिखो ने बांग्लादेश बनाया था.

क्रिकेटर हरभजन सिंह इस घटना से बेहद आहत दिखें और आक्रामक होते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए ममता सरकार से मामले में कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि यह मामला भाजपा द्वारा बंगाल में कल ममता सरककर के ख़िलाफ़ निकाले गए सचिवालय चलो मार्च का है. भाजपा ने बंगाल में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में कल विरोध प्रदर्शन किया था.

Exit mobile version