Site icon Ghamasan News

Hanuman Janmotsav in Khargone: कर्फ्यू के बीच मिली ढील, हनुमान जन्मोत्सव पर इस तरह लोगों ने किए दर्शन

Hanuman Janmotsav in Khargone: कर्फ्यू के बीच मिली ढील, हनुमान जन्मोत्सव पर इस तरह लोगों ने किए दर्शन

Hanuman Janmotsav Khargone: खरगोन में रामनवमी (Ramnavmi) पर लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया कि सभी धार्मिक कार्य घर से ही किए जाएंगे। साथ ही सभी आयोजन भी घरों में ही किए जाएंगे. इसी बीच आज यानी शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर सभी मंदिरों में ताले लगा दिए गए हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा कुछ ढील के बाद श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खरगोन में हुई हिंसा के बाद पुरे शहरभर में कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि, प्रसाशन ने हालात क़ाबूओ में आने के बाद थोड़ी ढील दे दी है. जानकारी के अनुसार, प्रसाशन ने यहां दो घंटे की ढील दी है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, यह ढील सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगी. इस दौरान वह सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक घर से निकल पाएंगी। इस ढील में वे सिर्फ जरुरी सामान खरीदने के लिए ही घरों से बाहर आ सकेंगी.

Exit mobile version