Site icon Ghamasan News

हैकर्स ने Star Health से मांगी 68000 डॉलर फिरौती, बीमा कंपनी का डेटा हो चुका है लीक

हैकर्स ने Star Health से मांगी 68000 डॉलर फिरौती, बीमा कंपनी का डेटा हो चुका है लीक

भारत की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ ने जानकारी दी है कि उनके कस्टमर्स और मेडिकल रिकॉर्ड लीक हो गए है। हैकर ने जिसके लिए लगभग 57.2 लाख रुपये की मांग की है।

साइबर अटैक और हैकिंग की समस्याएं बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते बहुत आम हो गई है। इस तरह के हमलों के बारे में आए दिन कंपनियां बताती रहती है। एक और जानकारी इसी सिलसिले में सामने आई है, जिसमें पता चला है कि सामने आई है, जिसमें पता चला है कि भारत की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ ने कहा कि एक हैकर ने उसके कस्टमर्स का डेटा और मेडिकल रिकॉर्ड लीक करने के सिलसिले में 68000 डॉलर की फिरौती की मांग मिली है।

इन रिकॉर्ड में कस्टमर्स की हेल्थ से जुड़ी पर्सनल डिटेल आदि शामिल है। इसमें टैक्स डिटेल और मेडिकल क्लेम पेपर है, जिसको लीक करने के लिए टेलीग्राम चैटबॉट और एक वेबसाइट का इस्तेमाल किया था। हालाँकि, 20 सितंबर को इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी।

Exit mobile version