Site icon Ghamasan News

ग्वालियर: अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए एएआइ की टीम ने किया जमीन का निरिक्षण, ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

ग्वालियर: अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए एएआइ की टीम ने किया जमीन का निरिक्षण, ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

शनिवार को ग्वालियर में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के नए एयरपोर्ट के लिए जमीन का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार, तिघरा के आगे लखनपुरा, छकारी गांव व घाटीगांव के सिरसा में जमीन का निरीक्षण किया। दूसरी ओर निरिक्षण के बाद एएआइ की टीम ने उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व ग्वालियर, भिंड, मुरैना के कलेक्टरों के साथ बैठक की.

बैठक में ऐसा बताया गया है कि “वर्तमान हवाई अड्डे का विस्तार कर अत्याधुनिक सिविल एयरपोर्ट का रूप देने का विकल्प भी रखा गया है.” बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “नए सिविल एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित करने के साथ-साथ वर्तमान एयरपोर्ट के विस्तार के लिए विधिवत रूप से आलू अनुसंधान केन्द्र की जमीन प्राप्त करने की कार्रवाई भी जारी रखें, जिससे नए सिविल एयरपोर्ट के लिए जमीन मिलने में तकनीकी बाधाएं आएं तो आलू अनुसंधान केन्द्र की जमीन पर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा सके.

बैठक में बताया गया कि “ग्वालियर के सिविल एयरपोर्ट के विस्तार के तहत इंदौर सहित देश के अन्य महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक एयर टर्मिनल बनाया जाएगा. साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के मानकों के अनुरूप अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी.” आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैठक में मुरैना कलेक्टर बी. कार्तिकेयन व भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक इंजीनियरिंग एमएनएन राव, कार्यपालक निदेशक एट्राजिक मैनेजमेंट शए के मीणा, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल आदि मौजूद थे.

Exit mobile version