Site icon Ghamasan News

गुजरात के गांधी नगर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

गुजरात के गांधी नगर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Earthquake Gandhinagar : इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के गांधीनगर से सामने आ रही है। बता दें कि, गांधीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र गांधीनगर से 20 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में था।

भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कुछ इमारतों में दरारें आने की खबर है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, गुजरात भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है।

राज्य में अतीत में भी कई भूकंप आ चुके हैं। भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल है। प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

Exit mobile version