Site icon Ghamasan News

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, मात्र 9 हजार में होंगे माता के दर्शन, बस करना होगा ये काम

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, मात्र 9 हजार में होंगे माता के दर्शन, बस करना होगा ये काम

Summer Holidays Plan : गर्मी का सीजन शुरू होते ही लोग छुट्टियों के चलते घूमने-फिरने का प्लान बनाना शुरू कर देते है. ऐसे में अगर आप भी परिवार और बच्चों संग कहीं घूमने जाने का मन बना रहे है तो अभी माता ‘वैष्णो देवी’ जाने का प्लान आपके लिए सबसे अच्छा और सस्ता साबित हो सकता है. जी हां, इस टूर के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि इस टूर का मजा अब आप 20-30 हजार नहीं बल्कि मात्र 9 हजार रुपये में ले पाएंगे। तो आइयें आज हम आपको बताते है इससे जुड़े इस सस्ते प्लान के बारें में…

दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए इन दिनों एक प्लान लेकर आया है, जिसके तहत आप मात्र 9 हजार में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. बता दे कि इस पॅकेज की शुरुआत IRCTC वाराणसी से कर रहा है. इस पैकेज को लेकर आप 4 रात और 5 दिनों का सफर कर माता वैष्णो देवी के दर्शन का लाभ ले सकेंगे.

वहीं इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने बताया कि कम कीमत में चलाई जा रही इस ट्रेन के पैकेज के तहत जो भी भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहता है वह हर गुरुवार इस ट्रेन में यात्रा कर माता के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकता हैं.

ब्रेकफास्ट से लेकर खाना-पीना सब होगा मुफ्त

आपको बता दे कि इस पैकेज के तहत यात्रा करने वाले सभी भक्तों को थर्ड एसी की सुविधा मिलेगी साथ ही इसमें आपको खाना-पीना सब कुछ मुफ्त में मिलेगा. यानी इस पैकेज में आपको आपको मील में 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर की सुविधा दी जायेगी.

जानें कितनी होगी पैकेज की कीमत

-ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 8,650 रुपये
-डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 9,810 रुपये
-सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 15,320 रुपये
– 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 7,650 रुपये
– बिना बेड 7,400 रुपये खर्च लगेगा.

Exit mobile version