Site icon Ghamasan News

बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया गर्मी की छुट्टियों का आदेश

बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया गर्मी की छुट्टियों का आदेश

रायपुर। स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। देश के कई राज्यों में वार्षिक परीक्षाओं के बाद अब गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं। दरअसल स्कूली छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की कर दी गई है। कई राज्य सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभी सभी राज्यों में गर्मी की छुटि्टयां घोषित नहीं गई हैं। लेकिन इसकी शुरुआत हो चुकी है

छत्तीसगढ़ शासन ने गर्मी की छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, इस बार स्कूली बच्चों के लिए डेढ़ महीने से ज्यादा की छुट्टियां रखी गई है। आदेश में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेगा। इसका मतलब इस बार कुल 46 दिनों की छुट्टी रखी गई है।

Also Read – प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, सभी जिलों में खुलेंगे रसोई केंद्र, जनता को ऐसे मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह आदेश राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2023 और 2024 में शासकीय अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं और डीएड/बीएड/एमएड कॉलेजों के लिए घोषित किया गया है। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि, पिछले कई दिनों से गर्मी पड़ रही है, जिसके मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय को भी बदल दिया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदला हुए हैं। बता दें कि, स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे से लेकर बड़े बच्चों तक सभी को छुट्टियों का इंतजार रहता है।

Exit mobile version