Site icon Ghamasan News

NDA को लेकर सरकार ने किया ऐलान, SC को बताई महिलाओं के एडमिशन की तारीख

NDA को लेकर सरकार ने किया ऐलान, SC को बताई महिलाओं के एडमिशन की तारीख

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि भारतीय सेना, नेवी और एयर फोर्स में महिलाओं को प्रतिष्ठित एन.डी. के जरिया दाखिला शुरू किया जाएगा, जिसके लिए सरकार मई 2022 तक जरूरी इंतजाम पूरा कर लेगी. मई 2022 के डेडलाइन को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल यहां सिर्फ पुरुषों को एंट्री मिलती है. अब तक जितने भी सेना प्रमुख बने हैं वो सब एनडीए से ही हुए हैं.

केंद्र सरकार का ये जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुआ है. इससे पहले अदालत ने केंद्र सरकार से हलफनामा दाखिल कर टाइमलाइन बताने के लिए कहा था, जिससे साफ हो कि कब तक महिलाएं एन डीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला ले पाएंगी. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिसमें बराबरी का हवाला देते हुए मांग की गई थी कि महिलाओं को भी एनडीए में दाखिला मिलना चाहिए.

Exit mobile version