Site icon Ghamasan News

खुशखबरी: कोरोना के इलाज में सरकार ने आयुर्वेद को दी हरी झंडी, जाने क्या होगी प्रक्रिया

खुशखबरी: कोरोना के इलाज में सरकार ने आयुर्वेद को दी हरी झंडी, जाने क्या होगी प्रक्रिया

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़े हर दिन रफ़्तार से बढ़ रहे है। जिसके चलते एक अच्छी खबर सामने आयी है। दरअसल, सरकार ने आयुर्वेद से कोरोना वायरस के उपचार को मंजूरी दे दी है। वही, महामारी के इलाज के लिए आयुर्वेद कारगर है या नहीं, और यदि है तो क्‍या इसका उपयोग किया जा सकता है, लंबे समय से चली आ रही ऐसी अटकलों की गुथी अब सुलझ गई है।

वही अब मंजूरी मिलने के बाद यह काम पूरी तरह से क़ानूनी तौर से किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इसके लिए एक तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। बड़ी बात तो यह है कि, बाजार में सामान्य रूप से उपलब्ध आयुर्वेदिक दवाओं को मरीज खुद भी प्रोटोकॉल के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकारी तौर पर आयुर्वेद और योग को किसी महामारी के उपचार के लिए आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई है।

बता दे कि, अभी तक आयुर्वेदिक डॉक्टर खुद अपने अनुभव के आधार पर आयुर्वेदिक फॉर्मूलों से मरीजों को इलाज दे रहे थे। कोरोना का इलाज अब पूरी तरह से आयुर्वेद और योग से हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल जारी किया है।

Exit mobile version