Site icon Ghamasan News

खुशखबरी: बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, ZyCoV-D की तय हुई कीमत

खुशखबरी: बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, ZyCoV-D की तय हुई कीमत

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अभी भी दुनिया के ऊपर मंडरा रहा है। हालांकि देश को वैक्सीन (Vaccine) मिल गई है लेकिन बच्चे खतरे के बाहर नहीं थे। इसी कड़ी में अब देश को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। आपको बता दें कि, जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन ZyCoV-D की कीमत तय हो गई है। साथ ही बता दें कि इसके प्रति डोज के लिए 265 रुपये देने होंगे। ये वैक्सीन 12 से 18 साल के उम्र वालों को लगाई जाएगी।

ALSO READ: Indore: TI मॉल ने कॉलोनी के रहवासियों का जीना दूभर कर दिया

इसी कड़ी में अब सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। गौरतलब है कि, ZyCoV-D भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए स्वीकृत की गई पहली वैक्सीन है। जानकारी के लिए बता दें कि, ZyCoV-D वैक्सीन को सीरिंज के विपरीत एक सुई-मुक्त एप्लीकेटर का उपयोग करके लगाया जाता है। PharmaJet नाम का एप्लीकेटर 93 रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेचा जाएगा। साथ ही बता दें कि, ZyCoV-D की तीन खुराक को 28 दिनों के बाद लगाया जाएगा और हर खुराक दोनों बाहों पर दी जाएगी।

Exit mobile version