तीन सत्रों की तेजी के बाद आयी सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानिए नया भाव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2020
gold silver price

नई दिल्ली। देश में त्योहारों का माहौल शुरू हो चुका है। जिसको लेकर बाजारों में दुकानदार बड़ी उम्मीद में है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल के चलते सर्राफा मार्केट में समानता दिखाई नहीं दे रही है। जिसके चलते लगातार तीसरे दिन सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 32 रुपये घटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की बात करें, तो यह 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वही, अगर बुधवार और मंगलवार की बात की जाये तो, बुधवार को सोने की कीमत 631 रुपये की गिरावट के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,681 रुपये गिरकर 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन बंद भाव 63,839 रुपये था। वही, मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बता दे कि, तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट आई थी।

साथ ही, आईबीजे के आंकड़ों की मानें, तो 7 अगस्त 2020 को सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56254 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था और साथ ही चांदी भी 76008 रुपए प्रति किलो का भाव पर थी। तब से अबतक सोना 5651 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15435 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।