Goa Election Results : गोवा से बहुमत की ओर BJP, इतनी सीटों पर बनाई बढ़त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2022
विधानसभा सभा 2022 चुनाव रुझान

Goa Election Results : उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है। ऐसे में शुरुआती रुझानों में बीजेपी टक्कर देती दिखाई दी। पांच राज्यों में मतगणना के चलते सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में एग्जिट पोल के चलते गोवा में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अभी गोवा में बीजेपी बहुमत की ओर सबसे आगे चल रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि राज्य में छोटी पार्टियां किंग मेकर साबित हो सकती हैं।

Must Read : रुझानों के बीच Share Market में तेजी, 1200 पार पहुंचा Sensex

जानकारी के मुताबिक, शुरुआती रुझान में गोवा में बीजेपी 21 सीटों से आगे चल रही है। साथ ही कांग्रेस 12 सीटों पर ही बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रुझानों के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सूबे में बीजेपी को बढ़त मिल रही है।

गौरतलब है कि 40 सीटों वाली विधानसभा सीट पर बीजेपी 19 सीटों पर है। ऐसे में बीजेपी बहुमत की ओर सबसे आगे चल रही है। इस वक्त सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी सबसे आगे आ रही है। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 16 तो टीएमसी 3 सीटों पर बनी हुई है।